Crime News: विश्वविद्यालय परिसर में छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटियाला में सोमवार को एक झगड़े के दौरान पंजाबी यूनिवर्सिटी के परिसर में एक छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2023, 11:05 AM IST
google-preferred

पटियाला: पटियाला में सोमवार को एक झगड़े के दौरान पंजाबी यूनिवर्सिटी के परिसर में एक छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वरुण शर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मृतक छात्र की पहचान जिले के नभा के पास स्थित संगतपुर गांव के छठे सेमेस्टर के छात्र नवजोत सिंह (20) के रूप में हुई है। वह कम्प्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग का छात्र था।

शर्मा ने बताया कि परिसर में बाहर के कई लोग मौजूद थे जिनके बीच झड़प हुई।

पुलिस ने बताया कि शर्मा को एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

एसएसपी ने कहा, ‘‘उन्होंने छात्र को राजेंद्र अस्पताल में भेजा क्योंकि उसका काफी खून बह चुका था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।’’

शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज दी है।