Crime News: नर्स बनकर अस्पताल में किया दोस्त की पत्नी पर जनलेवा हमला, पुलिस ने सिखाया ये सबक

पथनमथिट्टा के नजदीक एक निजी अस्पताल में नर्स बनकर अपने मित्र की पत्नी पर जानलेवा हमला करने की आरोपी 30 वर्षीय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2023, 2:19 PM IST
google-preferred

पथनमथिट्टा (केरल): पथनमथिट्टा के नजदीक एक निजी अस्पताल में नर्स बनकर अपने मित्र की पत्नी पर जानलेवा हमला करने की आरोपी 30 वर्षीय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने शनिवार को आरोपी महिला को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह घटना शुक्रवार को परुमाला के एक अस्पताल में हुई, जहां कयमकुलम निवासी स्नेहा (24) को प्रसव के बाद देखभाल के लिए भर्ती कराया गया था।

पुलिस ने कहा कि स्नेहा के पति की दोस्त अनुषा को अस्पताल के कर्मचारियों ने तब पकड़ लिया जब उसने कथित तौर पर दवा देने के बहाने पीड़िता की नस में हवा डालने की कोशिश की।

आरोपी का बयान दर्ज करने और सबूत इकट्ठा करने के बाद उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चार अगस्त को आरोपी महिला नर्स बनकर अस्पताल में स्नेहा के कमरे में पहुंची और उससे कहा कि एक इंजेक्शन और लगाना होगा।

पुलिस ने कहा, ‘‘उसने दो बार खाली सिरिंज का उपयोग करके पीड़िता की नस में हवा डालने की कोशिश की, लेकिन असफल रही। जब उसने दोबारा कोशिश की, तो स्नेहा की मां को संदेह हुआ और उन्होंने नर्सिंग स्टाफ को सूचित किया।’’

अस्पताल स्टाफ ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पीड़िता की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर बताई गई है।