Crime News: पति से लड़ाई के बाद कलयुगी मां ने दो महीने के बेटे कुएं में फेंका, जानें पूरा मामला

बारां जिले में पति द्वारा नया घर नहीं बनाने से आक्रोशित एक महिला ने अपने दो माह के शिशु की ससुर के खेत के कुएं में फेंक कर हत्या कर दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 March 2023, 1:46 PM IST
google-preferred

कोटा: बारां जिले में पति द्वारा नया घर नहीं बनाने से आक्रोशित एक महिला ने अपने दो माह के शिशु की ससुर के खेत के कुएं में फेंक कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी निशु (26) को हिरासत में लिया गया है और उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह घटना बृहस्पतिवार को देवेरी गांव में हुई थी।

पुलिस के मुताबिक, पति के दो बड़े भाइयों की तरह नया घर नहीं बनाने को लेकर महिला का पति से अक्सर झगड़ा होता था।

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद महिला बेटे के साथ अपने मायके जाने के लिये घर से निकल गई। एसएचओ (कस्बा थाना) रविंदर सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने मायके जाने के दौरान अपने बेटे रोहित को अपने ससुर के खेत में एक कुएं में फेंक दिया था।

उन्होंने बताया कि महिला के खुलासे पर शनिवार को कुएं से नवजात का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

पति ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले अपनी तीन साल की बेटी के साथ भी ऐसा ही किया था, हालांकि कुछ लोगों ने उसे ऐसा करते देख लिया और बच्ची को बचा लिया था।

Published : 
  • 6 March 2023, 1:46 PM IST

Advertisement
Advertisement