Crime in UP: मैनपुरी में दो भाइयों पर कुल्हाड़ी से हमला, 1 की मौत, एक गंभीर

यूपी के मैनपुरी में शुक्रवार को दो भाइयों पर जानलेवा हमले की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2024, 10:22 AM IST
google-preferred

मैनपुरी: जनपद में घिरोर थाना क्षेत्र के लखई गांव में मामूली कहासुनी पर दंबंगों ने दो सगे भाइयों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें एक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए आगरा के लिए रैफर किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना घिरोर थाना क्षेत्र के लखई गांव की है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दिनेश के रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार हिंसक घटना दो दिन पूर्व हुई थी। 

परिजनों ने कहा कि युवकों के बीच मामूली कहासुनी हुई जिसके बाद दबंगों ने जानलेवा हमला किया। उन्होंने मुकेश, राजेश, गुड्डू, सन्तोष, अहिवरन, लाल सिंह पर हमले का आरोप लगाया है। 

मृतक के परिजनों ने लगाया जाम

परिजनों ने कहा कि दो दिन पूर्व घटना को अंजाम देने वालों पर पुलिस ने कोई शख्त कार्रवाई नही की। 

परिजनों ने मामले में कार्रवाई ना होने पर मृतक के शव को शिकोहाबाद मैनपुरी मार्ग पर कस्बा पुलिस चौकी के सामने रखकर जाम लगाया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।