Crime in UP: सिद्धार्थनगर में बेटा बना हैवान, हंसिए से गला काटकर की अपने पिता की हत्या

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 December 2024, 1:34 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सोमवार सुबह एक बेटे ने अपने सगे पिता की हंसिए से गला काटकर हत्या कर दी। यह घटना जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र के कोटिया पाण्डेय गांव में हुई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक बाबूलाल लोधी (65) के बड़े बेटे आत्माराम लोधी ने जमीनी विवाद को लेकर पिता से नाराज होकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

जमीन विवाद को लेकर था विवाद

गांव में चल रहे जमीन विवाद में बाबूलाल लोधी अपने बड़े बेटे आत्माराम लोधी का पक्ष नहीं ले रहे थे, जिसके कारण आत्माराम ने गुस्से में आकर हंसिए से अपने पिता पर हमला कर दिया। इस हमले में बाबूलाल लोधी का गला कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बाबूलाल को परिवार के सहयोग से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेसरहा पहुंचाया। जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पोते का बयान

मृतक के पोते ने बताया कि गांव में चल रहे जमीन विवाद के कारण कुछ लोगों ने आत्माराम लोधी को घर पर आकर पीटा था। इस पर बाबूलाल लोधी अपने बेटे के पक्ष में खड़े नहीं हुए, जिससे नाराज होकर आत्माराम ने अपने पिता पर हंसिए से हमला कर दिया।

मृतक का पोता

पुलिस ने मामले की शुरू की जांच

इस मामले में खेसरहा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटे आत्माराम लोधी की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना परिवार के अंदर के मतभेदों को लेकर हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 

Published : 
  • 30 December 2024, 1:34 PM IST