Crime in UP: आगरा में सनसनीखेज वारदात, एक परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार सुबह एक घर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किए गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 February 2024, 10:34 AM IST
google-preferred

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार सुबह एक घर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना न्यू आगरा की लॉयर्स कॉलोनी की है। मृतकों की पहचान तरुण उर्फ जॉली (45), उनकी मां ब्रजेश देवी (65) और उनके बेटे कुशाग्र (12) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: बागपत में प्रेमी युगल के शव मिलने से मची सनसनी, ऑनर किलिंग की आशंका 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (शहर) सूरज राय ने बताया कि पड़ोसियों ने घटना के बारे में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

उन्होंने कहा, ‘‘ मौके पर पाया कि तरुण का शव फंदे से लटका हुआ था और कुशाग्र और ब्रजेश देवी का शव फर्श पर पड़ा था। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाये हैं।’’

राय ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि संभवत: तरुण ने अपनी मां और बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या की होगी।

यह भी पढ़ें: दंपति और नाबालिग बेटी के शव बरामद, आत्महत्या की आशंका 

उन्होंने कहा कि जांच जारी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published : 
  • 12 February 2024, 10:34 AM IST