Crime in UP: आश्रम में पुजारी की लाठी से वार कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के नागौर जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र में रविवार रात एक आश्रम में पुजारी की लाठी से वार करके हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 February 2024, 5:30 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र में रविवार रात एक आश्रम में पुजारी की लाठी से वार करके हत्या कर दी गई।

थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि राघुरगिरी मंदिर के पुजारी छोटूपुरी (53) की गांव के ही एक व्यक्ति ने लाठी से हमला करके हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: तंत्र मंत्र के संदेह में पुजारी की हत्या, बेटा घायल 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि सोमवार को परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी रामप्रसाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सीतापुर के मंदिर में पुजारी का शव मिला 

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि पुजारी पिछले 6-7 साल से मंदिर में पूजा कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 5 February 2024, 5:30 PM IST

Advertisement
Advertisement