

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के अलग अलग इलाकों से बलात्कार और मादक द्रव्यों की तस्करी मामले में वांछित 25 हज़ार और 20 हज़ार रुपये के ईनामी तीन आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के अलग अलग इलाकों से बलात्कार और मादक द्रव्यों की तस्करी मामले में वांछित 25 हज़ार और 20 हज़ार रुपये के ईनामी तीन आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
सदर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि आरोपी हमीरपुर जिले का रहनेवाला शुभम शर्मा बलात्कार का आरोपी है और घटना के बाद से फरार था उस पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित था।
पुख्ता सूचना मिलने पर बड़ा घोसियाना तिराहे के पास से दबिश डाल कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।(वार्ता)