Crime in UP: गोरखपुर में पुलिस ने नकली शराब का कारोबार करने वाले 2 आरोपियों को धरा

यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने गुरुवार को नकली शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 January 2025, 8:57 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने गुरुवार को बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने नकली शराब बनाने और बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में नकली शराब, खाली बोतलें और नकली लेबल बरामद किए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपियों की पहचान विन्ध्याचल सिंह और शेषराम के रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गंगहा थाना क्षेत्र में छापा मारा और विन्ध्याचल सिंह और शेषराम को गिरफ्तार किया। इनके पास से रॉयल स्टैग और इम्पीरियल ब्लू जैसी ब्रांडेड शराब की नकली बोतलें मिली हैं।

पुलिस ने बताया कि ये लोग शुद्ध शराब में पानी मिलाकर नकली शराब बनाते थे और फिर उस पर ब्रांडेड कंपनियों के नकली लेबल लगाकर बेच देते थे। इस तरह वे लोगों को धोखा देकर मुनाफा कमा रहे थे।

इस दौरान गगहा पुलिस ने आरोपियों से रॉयल स्टैग की 16 बोतलें (375ml)  इम्पीरियल ब्लू की 15 बोतलें (180ml), ओल्ड मॉंक की 30 बोतलें (180ml) रॉयल स्टैग के 48 ढक्कन, इम्पीरियल ब्लू के 62 ढक्कन बरामद किया है। 

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना भी जांच रही है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Published : 
  • 9 January 2025, 8:57 PM IST

Advertisement
Advertisement