Crime in UP: फ़तेहपुर में इंसानियत शर्मसार, कलयुगी पिता ने 13 वर्षीय बेटी संग किया दुष्कर्म, मुंह काला कर आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक शर्मनाक वारदात सामने आई है। एक कलयुगी पिता ने 13 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2022, 6:30 PM IST
google-preferred

फ़तेहपुर: जनपद के खागा कोतवाली क्षेत्र में बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी पिता में अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी मुंह काला करने के बाद मौके से फरार हो गया। पीड़ित लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबित घटना के समय माँ व अपनी दूसरी बेटी के साथ खेत में धान लगाने गई थी। तभी हैवान पिता ने घर पर अपनी नाबालिग पुत्री को छत में ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। 

जब पीड़िता की माँ घर पहुंची लड़की ने मां को पूरी घटनक्रम की जानकारी दी।  जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ पीड़िता के घर के बाहर इक्कठा हो गई। आज सुबह पीड़िता की माँ ने अपने पति के खिलाफ लिखित तहरीर थाने में दी।  जिसके बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। 

पड़ोसी ने बताया कि लड़की के पिता ने अपनी लड़की को छत में ले जाकर उसके साथ गलत काम कर दिया।  घटना के समय माँ और उसकी दूसरी बहन खेत में धान लगाने गई थी। जब शाम को उसकी माँ घर आई तो मामले की जानकारी हुई। घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। 

सीओ खागा संजय सिंह ने बताया की खागा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया की जब वह धान लगाने के लिए खेत गई थी तभी उसके पति द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री के साथ गलत काम किया गया है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घटनास्थल का निरिक्षण किया। मामले में आगे की कार्यवाई जारी है।

Published :