Crime in UP: बांदा में मानवता हुई शर्मसार, नवजात को डस्टबिन में फेंका, जानिए क्या हुआ आगे

बांदा में मानवता को झकझोर करने वाला मामला सामने आया। शनिवार रात किसी अज्ञात ने नवजात को डस्टबिन में फेंक दिया। कुत्तों ने नोंच-नोंचकर उसे खा डाला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2024, 11:03 AM IST
google-preferred

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। किसी ने नवजात शिशु को डस्टबिन में फेंक दिया। कुत्तों ने नोंच-नोंचकर उसे खा डाला। कुत्ते जब  नवजात शिशु  के शव को खींचकर सड़क पर ले आए, तब स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत मिले नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

नवजात बच्ची को कूड़ेदान में फेंकने के आरोप में मां गिरफ्तार 

मामला बबेरू कोतवाली के सिंगरौर आवासीय इंटर कॉलेज औगासी रोड का है। यहां रहने वाले लोगों ने डस्टबिन के पास आवारा कुत्तों को नवजात शिशु को नोंच-नोंचकर खाते देखा। इसके बाद उनके होश उड़ गए।  मौके पर पहुंचे तहसीलदार और कस्बा इंचार्ज ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Delhi: कचरे के ढेर में मिली तीन दिन की बच्ची, जानें पूरा मामला 

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस से कहा कि ये किसी निर्दयी महिला का काम लग रहा है। उसी ने बच्चे को यहां फेंका होगा। इसके बाद कुत्तों ने उसे नोंच डाला।  पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।