नवजात बच्ची को कूड़ेदान में फेंकने के आरोप में मां गिरफ्तार

मुंबई में नगर निगम के एक अस्पताल में अपनी नवजात बच्ची को कूड़ेदान में फेंकने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 December 2023, 9:56 AM IST
google-preferred

मुंबई:  मुंबई में नगर निगम के एक अस्पताल में अपनी नवजात बच्ची को कूड़ेदान में फेंकने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह एक सफाई कर्मचारी ने नवजात शिशु को नगर निगम संचालित सायन अस्पताल के शौचालय में कूड़ेदान में पाया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आसपास के सीसीटीवी फुटेज में महिला शौचालय के पास संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई दिखाई दी। उसे धारावी से पकड़ा गया और पूछताछ के दौरान उसने अपराध स्वीकार किया।’’

उन्होंने बताया कि महिला ने बिना शादी के मां बनने की बात छिपाने के लिए यह कदम उठाया।

 

No related posts found.