Crime in UP: गृह प्रवेश पूजा में खाना बनाने गए हलवाई पर गरम तेल से हमला, जानें पूरा मामला

नोएडा में सेक्टर-113 थानाक्षेत्र के सोरखा गांव में खाना बनाने आए हलवाई और उसके अन्य साथियों के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट की तथा गरम तेल उनपर उड़ेल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 April 2023, 4:51 PM IST
google-preferred

नोएडा: नोएडा में सेक्टर-113 थानाक्षेत्र के सोरखा गांव में खाना बनाने आए हलवाई और उसके अन्य साथियों के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट की तथा तथा गरम तेल उनपर उड़ेल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उदयभान ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साथी विनोद एवं अन्य के साथ श्याम वाटिका सोरखा गांव में गृह प्रवेश पूजा में खाना बनाने गया था।

शिकायतकर्ता के अनुसार वे लोग खाना बना रहे थे तभी तभी एक व्यक्ति कार से आया और आते ही गाली-गलौज करने लगा। उसके अनुसार इस व्यक्ति ने उसके ठेकेदार के साथ मारपीट की और उसने खौलता हुआ तेल उनके ऊपर डाल दिया जिससे उन्हें गंभीर चोट आई।

थाना प्रभारी ने बताया कि हलवाई का काम कर रहे लोग वहां से भाग गए तथा उन्होंने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 18 April 2023, 4:51 PM IST