Crime in UP: मेरठ में लापता मासूम का शव नाले से बरामद, इलाके में मचा हड़कंप
यूपी के मेरठ में 11 दिन से लापता मासूम का शव नाले से बरामद हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेरठ: यूपी के मेरठ में बुधवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम फेस टू में 11 दिन से घर से लापता मासूम का शव नाले से बरामद हुआ। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बच्चे का शव मिलने से गुस्साए लोगों ने रोड पर जाम लगाने की भी कोशिश की, वहीं पुलिस ने समझा बूझाकर पुलिस ने आश्वासन दिया उनको हटा दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम फेस टू का है। बच्चे का शव मंगलवार देर शाम घर से कुछ ही दूरी पर एक नाले में मिला।
जानकारी के अनुसार पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम फेस टू निवासी आकाश सक्सेना का 8 साल का बेटा लकी बीते 28 दिसंबर को घर के बाहर खेल रहा था शाम को लगभग 6:00 बजे के आसपास वह संदिग्ध स्थितियों में लापता हो गया। काफी तलाशने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद बच्चे के परिजन पल्लवपुरम थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सिकरीगंज में गुमशुदा युवक का शव कुएं से बरामद, इलाके में हड़कंप
बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता आकाश सक्सेना ढाबे पर काम करते हैं और उनकी शादी 16 साल पहले पूजा से हुई थी। दोनों में विवाद है और वे अलग-अलग रहते हैं।
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि थाना पल्लवपुरम को पालहेड़ा के पास में नाले में एक बच्चे का शव होने की सूचना मिली थी। बच्चा पिछली 28 तारीख से लापता था। इसकी गुमशुदगी लिखाई गई थी। पुलिस की दो टीम में इसको ढूंढने में लगाई गई थी। मंगलवार देर शाम इसका शव मिला है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी चेक किया जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: मुरादाबाद में घर में घुसकर युवक की हत्या, 2 गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: