Crime in UP: कन्नौज में युवती से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

यूपी के कन्नौज में रविवार को युवती से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2024, 7:14 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जनपद के छिबरामऊ तहसील स्थित सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार शाम को युवती से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को खाना बनवाने के बहाने बुलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी मोहित कुमार तिवारी ने रविवार शाम को युवती को खाना बनवाने के लिए घर में बुलाया और मौका पाकर कमरे में बंद कर गलत नीयत से दबोच लिया। आरोपी ने युवती के कपड़े उतार दिए और जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बचाव में युवती के चिल्लाने से लोगों को आता देख युवक फरार हो गया।

पीड़िता की मां ने तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। वहीं पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया।

Published :