Crime in UP: बलिया में शरारती तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त, मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के नराव गांव में शरारती तत्वों ने डॉ. बी आर आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


बलिया:  उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के नराव गांव में शरारती तत्वों ने डॉ. बी आर आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के एक गांव में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गई, प्राथमिकी दर्ज 

पुलिस के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के नराव गांव में रविवार रात को शरारती तत्वों ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। सोमवार सुबह घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वह आक्रोशित हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वैभव पांडेय ने बताया कि पुलिस ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करा दी है। स्थिति नियंत्रण में होने के साथ ही मौके पर शांति कायम है और कोई तनाव नहीं है।

यह भी पढ़ें: अराजक तत्वों ने तोड़ी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति, क्षेत्र में तनाव व्याप्त 

उन्होंने बताया कि इस मामले में पिंटू राम की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सीओ ने यह भी कहा कि इस मामले में रात्रि गश्त के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार