Uttar Pradesh: बसपा प्रदेश कार्यालय में लगी भीमराव अंबेडकर समेत पार्टी नेताओं की मूर्तियां हटाई गईं, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश कार्यालय पर लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, पार्टी संस्थापक कांशीराम एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तीनों प्रतिमाएं साज-सज्जा के लिए अस्थायी रूप से वहां से हटा दी गई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बसपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ
बसपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ


लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश कार्यालय पर लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, पार्टी संस्थापक कांशीराम एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तीनों प्रतिमाएं साज-सज्जा के लिए अस्थायी रूप से वहां से हटा दी गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई थी। बैठक को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि सभी को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट जाना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय के प्रवेश द्वार से अंदर घुसते ही लगी तीनों नेताओं की मूर्तियां आज वहां नहीं थीं।

इस बारे में पार्टी कार्यालय के लोगों ने बताया कि तीनों नेताओं की मूर्तियों को साज -सज्जा और साफ -सफाई के लिए हटाया गया है , साफ-सफाई के बाद उन्हें फिर लगा दिया जाएगा।










संबंधित समाचार