Crime in UP: यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा मिले कई 'मुन्नाभाई' दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे आधा दर्जन गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2018 में अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के अलग-अलग मामलों में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नोएडा: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2018 में अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के अलग-अलग मामलों में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना ईकोटेक- 3 के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि हबीबपुर गांव में 27 जून को सालकराम इंटर कॉलेज में परीक्षा हो रही थी, जहां वास्तविक अभ्यर्थी की जगह दूसरा व्यक्ति परीक्षा दे रहा था।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा ने थाना ईकोटेक-3 में मामला दर्ज करवाया है। प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया है कि परीक्षार्थी दीपक कुमार ने परीक्षा पत्र में हेर-फेर की और उसके स्थान पर मनीष चौधरी नामक व्यक्ति परीक्षा दे रहा था। उन्होंने बताया कि दीपक की जगह परीक्षा दे रहे मनीष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि विश्व भारती स्कूल बीटा-1 की प्रधानाध्यापिका महेंद्र देवी ने थाना बीटा-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कल आयोजित परीक्षा में दो अभ्यर्थियों के स्थान पर अजय सिंह और मनीष सिंह परीक्षा दे रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी पद की परीक्षा दे रहे सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के समय आरोपी मोबाइल फोन से नकल करते हुए पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार की अन्य शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार