Crime In Raebareli: मजदूरी मांगने पर मालिक ने कारीगर को मारी गोली, घायल

रायबरेली में कारीगर के मजदूरी मांगने पर गोली मारने की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2024, 11:58 AM IST
google-preferred

रायबरेली: शहर कोतवाली क्षेत्र के मस्तान नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दबंग व्यक्ति रिसालत उर्फ लूडो ने अपने ही कारीगर पर गोली चला दी। लकड़ी कारीगर ने करखनदार से अपने काम का पैसा मांगा जिस बात से नाराज करखनदार ने  युवक पर गोली चला। गोली लगने से घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है और दबंग करखन दार की तलाश शुरू कर दी। 

आपको बता दे कि पूरा मामला शहर कोतवाली के जहानाबाद चौकी क्षेत्र के मस्तान नगर बहराना का है जहां दोपहर में लकड़ी कारीगर के द्वारा कारखाने के मालिक रिसालत उर्फ लूडो से पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद मामला बढ़ता गया और देर शाम कारखाने के मालिक रिसालत उर्फ लूडो ने कारीगर की किसी बात से नाराज होकर कारीगर पर गोली चला दी।

गनीमत रही कि गोली युवक के पैर में लगी जिसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां युवक का इलाज चल रहा है। वही आरोपी दबंग किस्म का व्यक्ति है जो आए दिन लोगों के साथ विवाद करता रहता हैं।

 डॉक्टर की माने तो युवक खतरे के बाहर है। जिसके बाद पुलिस ने कारखाने के मालिक की तलाश शुरू कर दी है 

सीओ सिटी अमित सिंह का कहना है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बरहाना में एक युवक को गोली मारी गई है। उपचार के लिये उसे जिला अस्पताल लाया गया है। तहरीर के आधार कार्रवाई की जाएगी।