Crime in Noida: स्कूल टीचर के साथ दुर्व्यवहार और बदसलूकी, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना फेस-वन में एक अध्यापिका ने तीन लोगों के खिलाफ दुर्व्यवहार के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 August 2023, 6:03 PM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना फेस-वन में एक अध्यापिका ने तीन लोगों के खिलाफ दुर्व्यवहार के आरोप में मामला दर्ज कराया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि सेक्टर 10 में रहने वाली एक अध्यापिका ने जगबीर, सतबीर तथा बलबीर नामक तीन लोगों के खिलाफ अश्लील हरकत, मारपीट करने और गाली गलौच करने के आरोप में मामला करवाया है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि ये लोग खुद को एक हिंदुवादी संगठन के नेता बताते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी जगबीर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।