Crime in Mathura: शादी समारोह में दबंगों ने मचाया तांडव, 2 दुल्हनों की टूटी शादी

यूपी के मथुरा में शनिवार को बदमाशों का कहर दो दुल्हन और उसके परिवार पर टूट पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2025, 3:30 PM IST
google-preferred

मथुरा: यूपी के मथुरा में गांव करनावल में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने 2 घंटे तक जमकर बवाल  मचाया। ब्यूटी पार्लर से दुल्हन बनकर घर जा रही दो सगी बहनों को गाड़ी से निकाल कर पीटा और उन पर कीचड़ फेंक दिए। इसके बाद बारात में पहुंचकर जमकर मारपीट की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पीड़ित पक्ष ने 10 नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी है। 

दबंगों ने दो दुल्हनों को पीटा

जानकारी के अनुसार रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव करनावल में शुक्रवार को एक परिवार में दो बेटियों की शादी थी। गोवर्धन थाना क्षेत्र के सामू खेड़ा निवासी युवक दूल्हा बनकर बरात लेकर आए थे। गांव में ही हो रही शादी की तैयारी में ग्रामीण जुटे हुए थे।

दुल्हनों के फूफा टाउनशिप स्थित एक ब्यूटी पार्लर से दोनों दुल्हन को अपनी गाड़ी से लेकर आ रहे थे। रात 8 बजे गांव ही एक कच्चे रास्ते से निकलने के दौरान बाइक सवार को साइड नहीं देने पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बाइक सवार ने फूफा के साथ मारपीट कर दी। दुल्हन उनको बचाने को लिए गाड़ी से उतरी। इसी दौरान युवक के अन्य साथी आ गए। दबंगों ने दुल्हन के साथ भी मारपीट कर दी।

इसके बाद बरात में पहुंच कर बारातियों को भी पीटना शुरू कर दिया। बीच−बचाव में आए दूल्हे के पिता के सिर पर डंडा मार दिया। करीब 2 घंटे तक तांडव मचा कर दबंगों ने दुल्हन के बारे में कई अशब्द कहे। घटना के बाद दूल्हा पक्ष रिश्ता तोड़कर बरात लेकर चले ले गए। इससे दोनों सगी बहनों की शादी नहीं हो सकी।

No related posts found.