Crime in Haryana: हरियाणा के यमुनानगर में गोलीबारी की घटना में 2 लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को यहां एक गांव में कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 December 2024, 4:19 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली : पुलिस ने बताया कि गुरुवार को यहां एक गांव में कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जैसे ही तीन लोग जिम से बाहर निकले और अपने वाहन में बैठने वाले थे, चार-पांच नकाबपोश हथियारबंद हमलावर मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और उन पर कई राउंड गोलियां चलाईं।

यह घटना यहां लाखा सिंह खेड़ी में हुई।

इस फायरिंग में एक युवक गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। घटना तब और चौंकाने वाली हो गई जब एक घायल युवक जान बचाने के लिए अस्पताल में शरण लेने पहुंचा, लेकिन बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर उसे भी गोली मार दी। यह पूरी घटना खेड़ी लक्खा सिंह चौक पर हुई, जहां एक ओर पुलिस चौकी स्थित है और दूसरी ओर द पावर जिम। सुबह के समय बदमाशों ने यहां अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे पूरा इलाका दहल उठा। घटना की भयावहता सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके फुटेज पुलिस की जांच में अहम भूमिका निभा रहे हैं।