Crime In Delhi: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ के बाद बवाना गिरोह का शूटर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने दक्षिणपूर्व दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज के पास मुठभेड़ के बाद नीरज बवाना गिरोह के एक संदिग्ध शार्पशूटर को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुठभेड़ के बाद बवाना गिरोह का  शूटर गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद बवाना गिरोह का शूटर गिरफ्तार


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दक्षिणपूर्व दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज के पास मुठभेड़ के बाद नीरज बवाना गिरोह के एक संदिग्ध शार्पशूटर को गिरफ्तार किया। 

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी की पहचान अंबेडकर नगर निवासी एहसान अली के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि उसका साथी नीरज भागने में सफल रहा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने कहा, '' दो फरवरी को हमें सूचना मिली थी कि नीरज बवाना गिरोह के दो शार्पशूटर फरीदाबाद से करणी सिंह शूटिंग रेंज में आने वाले हैं।''

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग कारोबारी की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

देव ने बताया कि करणी सिंह शूटिंग रेंज के पास एक छापेमारी दल को मौके पर भेजा गया और मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध अपराधियों को रात करीब साढ़े आठ बजे रोका गया।

उन्होंने बताया, ''जब पुलिस दल ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों ने भागने का प्रयास किया लेकिन मोटरसाइकिल को मोड़ने की कोशिश में वह अनियंत्रित होकर गिर गये।''

यह भी पढ़ें: नाबालिग भांजी से दुष्कर्म के आरोप में मामा गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा नीरज अंधेरे की आड़ लेकर जंगली इलाके में भाग निकला लेकिन उसकी बंदूक वहीं गिर गयी।

उन्होंने बताया कि वहीं दूसरे अपराधी अली ने अपनी बंदूक निकाली और पुलिस पर गोली चलाई जो एक हेड कांस्टेबल की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम से नीरज बवाना गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया

अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चेतावनी के तौर पर हवा में गोली चलाई। पुलिस ने बताया कि जब अली ने दूसरी गोली चलाने का प्रयास किया तो एक पुलिसकर्मी ने उसके पैर में गोली मारी, जिससे वह संतुलन खोकर गिर गया।

देव ने कहा, ''पुलिस दल ने तभी उसे धर-दबोचा और उसकी पहचान एहसान अली के रूप में हुई।''

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अली के पैर पर मामूली चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया, ''अली ने खुलासा किया कि वह नीरज बवाना गिरोह से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दूसरे व्यक्ति को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है।''










संबंधित समाचार