Goa: बुजुर्ग कारोबारी की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
उत्तरी गोवा के एक गांव में एक कारोबारी से लूटपाट करने के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पणजी: उत्तरी गोवा के एक गांव में एक कारोबारी से लूटपाट करने के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि नरोत्तम सिंह ढिल्लों उर्फ निम्स ढिल्लों रविवार सुबह पिलेरने-मार्रा गांव में अपने विला में मृत पाये गये।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस उप अधीक्षक विश्वेश कार्पे ने बताया कि जांच के बाद परवरी पुलिस ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई से आरोपी जितेंद्र रामचंद्र साहू (32) और नीटू शंकर राहुजा (22) को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: नाबालिग भांजी से दुष्कर्म के आरोप में मामा गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
Goa: नाबालिग बेटी की हत्या कर शव को नदी में फेंकने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, ढिल्लों मूलरूप से पंजाब के रहने वाले थे और 2015 से गोवा में रह रहे थे।
उसने बताया कि जांच से पता चला कि आरोपी शनिवार रात ढिल्लों के घर गये और कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी तथा सोना, मोबाइल फोन और किराये की कार लूटकर फरार हो गये।
यह भी पढ़ें: नोटिस बोर्ड क्षतिग्रस्त फिर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, अब हुए सस्पेंड
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, ढिल्लों की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या की गई और उनके शरीर पर मामूली चोट के निशान भी मिले हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime News: बेटे की हत्या के आरोप में माता-पिता गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कार्पे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नवी मुंबई पुलिस को दोनों आरोपियों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया तथा परवरी पुलिस की एक टीम ने रविवार शाम उन्हें हिरासत में ले लिया।
आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। ऐसा बताया गया है कि जितेंद्र शेयर बाजार से जुड़ा कारोबार करता था और नीटू भोपाल में एक एयर-कंडीशनर शोरूम में काम करता था।