Crime in Basti: दबंगों ने की 10वीं के छात्र के साथ हैवानियत की हदें पार, बच्चे ने लगाई फांसी

डीएन ब्यूरो

बस्ती में कुछ दबंगों ने एक 10 वीं क्लास के छात्र को इतना परेशान किया कि उसने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

बस्ती में हैवानियत की हदें पार
बस्ती में हैवानियत की हदें पार


बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां कुछ दबंगों ने एक 10 वीं क्लास के छात्र को इतना परेशान किया कि उसने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।  

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, ये घटना बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइलपुरा गांव की है। संत कबीर नगर के रहना वाले आदित्य गौतम को दबंगों ने एक बर्थडे पार्टी में बुलाया। इस पार्टी में आदित्य गौतम के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई। 

अश्लीलता का बनाया वीडियो

दबंगों पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी में आदित्य को नंगा कर पीटा और साथ ही मुंह पर पेशाब किया। इसके साथ ही पार्टी में इस अश्लीलता को अनजाम देने का वीडियो भी बनाया गया। 

यह भी पढ़ें | Basti Firing: पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया बस्ती गोलीकांड का खुलासा, जानिए पूरा अपडेट

आदित्य को दी थी धमकी

इसके बाद आदित्य ने घटना की सूचना 112 और थाने में दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को थाने पर बैठाया और बाद में छोड़ दिया। जिसके बाद आरोपियों ने आदित्य को धमकी भी दी। ननिहाल में रह रहे आदित्य ने इन सब से परेशान होकर फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

आदित्य की मौत के बाद उसके परिजन शव लेकर कप्तानगंज थाने पहुंच गए। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजनों ने इंकार कर दिया। यहां से शव लेकर परिजन एसपी कार्यालय चले गए और यहां भी मुकदमा दर्ज होने व गिरफ्तारी होने के बाद ही पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग पर डटे हैं। पुलिस अफसर परिजनों को समझाने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Basti News: पति-पत्नी और इश्कबाज सिपाही! एक दूसरे के खिलाफ ऐसी शिकायत कर चर्चा में आए पति-पत्नी

कप्तागनंज दीपक दुबे ने क्या कहा?

वहीं एसएचओ कप्तागनंज दीपक दुबे का कहना है कि घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ परिजन सोमवार की शाम तक एसपी कार्यालय पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे।










संबंधित समाचार