Crime In Banda: नौकरी के बहाने युवती के संग...,' बांदा जिले से हैरान कर देने वाला मामला

डीएन ब्यूरो

बांदा जिले से यौन शोषण का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें तीन युवतियों ने शहर के तीन कारोबारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बांदा जिले से हैरान कर देने वाला मामला
बांदा जिले से हैरान कर देने वाला मामला


बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से यौन शोषण का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें तीन युवतियों ने शहर के तीन कारोबारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इन आरोपों के तहत कहा गया है कि युवतियों को नौकरी देने के बहाने से उनका यौन शोषण किया गया। इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि उन्होंने अभी तक न तो मेडिकल परीक्षण किया है और न ही पीड़िताओं के बयान दर्ज किए हैं।

मामले की शुरूआत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला तब शुरू हुआ जब तीन युवतियों ने 22 मार्च को कोतवाली थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर के तीन व्यवसायियों - आशीष अग्रवाल, स्वतंत्र साहू और लोकेंद्र सिंह चंदेल ने उन्हें यौन शोषण का शिकार बनाया है। इस दौरान युवतियों ने पुलिस को सबूतों की एक पेन ड्राइव भी सौंपी थी, लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई में ढिलाई बरती।

पीड़िताओं का दर्दनाक बयान

यह भी पढ़ें | Raebareli News: रायबरेली में युवक ने चचेरे भाई को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

आरोप लगाने वाली युवतियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि तीनों आरोपी उन्हें जबरदस्ती बियर और सिगरेट पिलाने के बाद निर्वस्त्र करके नाचने के लिए मजबूर करते थे। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक वीडियो बनाए, जिन्हें वायरल करने की धमकी दी।

आरोपियों का रुख

आरोपियों में से एक आरोपी आशीष अग्रवाल ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। दो अन्य आरोपी स्वतंत्र साहू और लोकेंद्र सिंह चंदेल ने अपने मोबाइल फोन बंद कर रखे हैं। चौथे व्यक्ति नवीन ने भी किसी भी टिप्पणी से इनकार कर दिया है।

पीड़िताओं का दर्द

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: जहानाबाद में अवैध शराब माफिया का आतंक, लोगों में भय और आक्रोश

युवतियों का कहना है कि वे इंटर कॉलेज के समय से एक-दूसरी की सहेलियां हैं। उन्होंने बताया कि अलीगंज निवासी नवीन कुमार के माध्यम से वे इन कारोबारियों के संपर्क में आईं। जब उन्हें शोषण का एहसास हुआ, तो उन्होंने दूरी बनाने की कोशिश की।

न्याय की आस

इस समय पीड़िताएं और उनके परिवार चुप्पी साधे हुए हैं। स्थानीय पुलिस पेन ड्राइव में दिए गए सबूतों के आधार पर जांच कर रही है। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं।










संबंधित समाचार