Crime in Assam: 15 करोड़ रुपये की नशीली दवा जब्त, दो गिरफ्तार

असम के कछार जिले में नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप में करीब 15 करोड़ रुपये की याबा गोलियां जब्त की गईं और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 December 2024, 11:21 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: असम के कछार जिले में नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप में करीब 15 करोड़ रुपये की याबा गोलियां जब्त की गईं और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा 15 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त की गईं... विश्वसनीय इनपुट के आधार पर घूंगुर बाईपास पर एक विशेष अभियान चलाया और पड़ोसी राज्य से आ रहे एक वाहन को रोका।"

सरमा ने कहा कि गहन तलाशी के बाद शनिवार को पांच पैकेटों में छिपाकर रखी गई 50,000 याबा गोलियां बरामद की गईं।

Published : 
  • 29 December 2024, 11:21 AM IST