Crime in Agra: किशोर ने सिर में मारी गोली, मचा कोहराम

यूपी के आगरा में फायर ब्रिगेड कर्मी के बेटे ने बुधवार देर रात सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 December 2024, 4:55 PM IST
google-preferred

आगरा: जनपद के नाई की मंडी थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के फायर स्टेशन सरकारी आवास में 16 वर्षीय दसवीं के छात्र अभिनय मौर्या ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना बुधवार रात 8 बजे की है। मृतक की पहचान अभिनय मौर्या  
 के रुप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मृतक अभिनय के पिता इटावा निवासी मुन्नालाल फायर ब्रिगेड कर्मी हैं। मुन्ना लाल के परिवार में बेटे अभिनय के अलावा तीन बेटियां हैं, जिनमें बड़ी बहन दिल्ली में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। अन्य दो बहनें पिता के साथ रहकर कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं।

पोस्टमार्टम के बाद अभिनय के शव को परिजन पैतृक गांव दाह संस्कार के लिए इटावा लेकर गए हैं।

Published : 
  • 5 December 2024, 4:55 PM IST