Jasprit Bumrah का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माना लोहा, साल 2024 की बेस्ट Test Team के चुने गए कप्तान

डीएन ब्यूरो

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम चुनी है, जिसमें टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह


सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस समय कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। चार मुकाबलों के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है और वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। 

स्टार भारतीय तेज गेंदबाज ने अब तक 30 विकेट चटकाए हैं और अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को परेशान किया है। बुमराह को अपने शानदार प्रदर्शन का बड़ा इनाम मिला है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी साल 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 की बेस्ट टेस्ट चुनी है। खास बात तो यह है कि इस टीम का कप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS 5th Test: पहले दिन का खेल समाप्त, बुमराह पर टिकी भारतीय फैंस की उम्मीदें

बुमराह का साल 2024 में प्रदर्शन

बुमराह ने इस साल के पहले तीन फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। 2024 में उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 86 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 71 विकेट अकेले टेस्ट क्रिकेट में आए हैं। उनकी यह उत्कृष्ट गेंदबाजी उन्हें न केवल भारतीय टीम के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी एक प्रमुख खिलाड़ी बना चुकी है। इसी कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम का कप्तान चुना है।

यशस्वी जायसवाल का भी सिलेक्शन

बुमराह के अलावा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई बेस्ट टेस्ट टीम में जगह मिली है। जायसवाल ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें भी अपनी टीम में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में गेंद से चमके Jasprit Bumrah, दर्ज किया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

किस टीम से कितने खिलाड़ी 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई बेस्ट प्लेइंग टेस्ट टीम में सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी इंग्लैंड टीम से हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत की टीमों से 2-2 खिलाड़ी शामिल है। इसके अलावा श्रीलंका और साउथ अफ्रीकी टीम से 1-1 खिलाड़ी को शामिल किया गया है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई बेस्ट टेस्ट टीम

यशस्वी जायसवाल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), जो रूट (इंग्लैंड), रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कामिंडू मेंडिस (श्रीलंका), एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), जसप्रीत बुमराह (कप्तान) (भारत), जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), केशव महाराज (साउथ अफ्रीका)।










संबंधित समाचार