क्रेडएबल ने वैश्विक बाजारों में विस्तार की घोषणा की

छोटे एवं मध्यम उद्यमों के लिए कार्यशील पूंजी ऋण सुविधा मंच क्रेडएबल ने सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया सहित वैश्विक विस्तार की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 September 2023, 11:59 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: छोटे एवं मध्यम उद्यमों के लिए कार्यशील पूंजी ऋण सुविधा मंच क्रेडएबल ने सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया सहित वैश्विक विस्तार की घोषणा की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह विस्तार वैश्विक वित्तीय सेवा संपर्क को नया आकार देने के लिए इन देशों में कंपनी की उन्नत बैंकिंग-ए-ए-सर्विस (बीएएएस) पेश करता है।

क्रेडएबल ने सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में विस्तार किया है।

कंपनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नीरव चौकसी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ करीब नौ महीने पहले हमने एशिया, एशिया प्रशांत और पश्चिम एशिया के बाजारों में विस्तार करने की योजना बनाई। पश्चिम एशिया में हम संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। एशिया प्रशांत में इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया तथा सिंगापुर में हमारे कार्यालय हैं और हमारा ध्यान फिलीपींस, मलेशिया और वियतनाम पर केंद्रित है।’’

भविष्य की योजनाओं पर किए सवाल पर चौकसी ने कहा कि कंपनी ने मंच पर करीब 50,000 करोड़ रुपये वितरित किए हैं जो भारत में कार्यशील पूंजी का तीन प्रतिशत से भी कम का प्रतिनिधित्व करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अगले पांच वर्षों में हम अपने मंचों के जरिए इस देश की कम से कम 25 प्रतिशत कार्यशील पूंजी का प्रतिनिधित्व करें।’’

क्रेडएबल लघु एवं मध्यम आकार वाले उद्यमों (एसएमई) के लिए पूंजी वित्तपोषण और भारत में बैंकों को प्रौद्योगिकी मंचों को लाइसेंस दिलवाने में मदद करता है।

 

Published : 
  • 14 September 2023, 11:59 AM IST

Related News

No related posts found.