Covid-19 Vaccination: मिलिये, उत्तर प्रदेश में कोरोना का पहला टीका लगाने वाली इन शख्सियतों से

पीम मोदी ने आज देश में थोड़ी देर पहले ही कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का शुभारंभ किया। कोरोना वायरस से मुक्ति के लिये यह दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव है। जानिये, इन लोगों के बारे में जिन्हें सबसे पहले यह टीका लगा

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2021, 11:59 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों के लिये कोविड-19 वैक्सीन का शुभ मंगल शुभारंभ कर दिया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। पीएम मोदी ने देश में टीकाकरण अभियान की लांचिंग वर्चुअल माध्यम से की और इस मौके पर कई सारी बातें भी कही। डाइनामाइट न्यूज बता रहा है आपको कोरोना का पहला टीका लगाने वाले शख्सियतों के बारे में

सफाई कर्मी कुलदीप 

कोरोना टीकाकरण अभियान के शुभारंभ पर उत्तर प्रदेश में कानपुर में 10:25 पर पहला टीका लगाया गया। सफाई कर्मी कुलदीप पहला टीका लगाने का सौभाग्य मिला। कानपुर देहात की पुखरायां सीएचसी में पहला टीका लगाने पर सफाई कर्मी कुलदीप को माला पहनाई गयी और स्वागत किया गया। डॉ. एपी वर्मा ने बताया कि कुलदीप को एक हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

सचिन गुप्ता

कानपुर के बाद उत्तर प्रदेश के आगरा में पहला टीका सचिन गुप्ता को लगा। आगरा के एत्मादपुर सीएचसी पर 10 बजकर 34 मिनट पर सचिन  गुप्ता को पहला टीका लगाया गया।

डॉ. मनोज शुक्ला

राजधानी लखनऊ में सुबह 10 बजकर 48 मिनट पर पहला टीका अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ला को लगा। 

सफाई कर्मी मनीष

देश की राजधानी दिल्ली में सफाई कर्मचारी मनीष कुमार को सबसे पहले यह टीका लगाया गया। एम्स में मनीष कुमार के टीकाकरण के समय खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद रहे। 

दिल्ली में सबसे पहले मनीष को लगा टीका 

इससे पहले इस अभियान का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास में इस प्रकार का और इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है। दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है, भारत में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है।