Uttar Pradesh: यूपी में 8 जून से खुलेंगी अदालतें, इन नियमों का करना होगा पालन

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के बीच धीरे-धीरे सारी जगहें दिशा-निर्देशों के साथ अनलॉक हो रही हैं। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की सभी जिला अदालतों को पूरी तरह से खोलने के निर्देश दिए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

इलाहाबाद हाई कोर्ट (फाइल फोटो)
इलाहाबाद हाई कोर्ट (फाइल फोटो)


लखनऊः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने अधीन कार्यरत सभी ट्रिब्यूनल और अदालतों को 8 जून से खोलने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: CM योगी ने पेश की अनूठी मिसाल, नेक काम के लिये दिया अपना सरकारी एयरक्राफ्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 8 जून से सभी अदालतों को फिर से शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरोपियों की पेशी होगी। हालांकि कोर्ट रूम में लोगों की संख्या सीमित रहे और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो इसका भी खास ख्याल रखा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः यूपी में 69 हजार सहायक शिक्षकों की चल रही भर्ती प्रक्रिया पर रोक 

आदेश की कॉपी

अदालतें खोले जाने पर पूर्व में जारी की गई सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। एक कोर्ट रूम में सिर्फ चार कुर्सिंयां रखी जाएंगी। एक समय में चार से अधिक अधिवक्ता नहीं होंगे। सिर्फ वही वकील और वादकारी कोर्ट आएं, जिनका मुकदमा लगा है। मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग तय गाइडलाइन के मुताबिक करना होगा।










संबंधित समाचार