फतेहपुर: बिंदकी में दंपती के साथ मारपीट, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव में दंपती की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 November 2024, 1:33 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव में दंपती की पिटाई का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  

झगड़े की वजह बनी धूल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना उस समय हुई जब योगेंद्र सिंह (52) पुत्र राम सिंह अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहे थे। इस दौरान पड़ोसी रामू, श्यामू और विमल वहां पहुंचे और झाड़ू से उड़ रही धूल को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर पड़ोसियों ने गाली-गलौज करते हुए योगेंद्र सिंह पर हमला कर दिया। इस बीच जब उनकी पत्नी रामश्री (47) उन्हें बचाने आईं, तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया।  

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
मारपीट के दौरान आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दंपती को बुरी तरह पीटा जा चुका था। घायल योगेंद्र और रामश्री को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।  

वीडियो के आधार पर कार्रवाई
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मारपीट और गाली-गलौज साफ-साफ रिकॉर्ड है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई तथा कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भी कार्रवाई जारी है।

Published : 
  • 17 November 2024, 1:33 PM IST

Advertisement
Advertisement