ठाणे में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान निगम कर्मचारियों पर हमला, 17 के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मीरा भायंदर नगर निगम (एमबीएमसी) के कर्मचारियों पर हमला करने के आरोप में 17 फेरीवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 January 2024, 12:05 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मीरा भायंदर नगर निगम (एमबीएमसी) के कर्मचारियों पर हमला करने के आरोप में 17 फेरीवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय पुलिस के साथ नागरिक अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चार जनवरी को एमबीएमसी सीमा के तहत शांति नगर इलाके में फेरीवालों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम किया।

नयानगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि फेरीवालों ने निगम कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट की। नगर निगम कर्मचारियों को बचाने और हस्तक्षेप करने की कोशिश करने वाले कुछ लोगों पर भी हमला किया गया।

हमले में घायल हुए लोगों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारपुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अक्टूबर 2023 में भी, फेरीवालों ने उसी इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान का विरोध किया था।