Corona in Bihar: मुख्यमंत्री आवास में कोरोना वायरस की एंट्री, सीएम की भतीजी निकली कोरोना पॉजिटिव

डीएन ब्यूरो

दिल्ली और मुंबई के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना अब बिहार से सीएम आवास तक पहुंच गया है। पढ़ें पूरी खबर..

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)


पटनाः बिहार के सीएम आवास में भी कोरोना ने अपनी सेंध लगा दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। उनका इलाज इस वक्त पटना के एम्स में चल रहा है। 

सीएम की भतीजी सीएम आवास में ही रहती थी, जिसके कारण उनके पूरे परिवार को भी होम क्वारनटीन कर दिया गया है। साथ ही सबके टेस्ट भी किए जा रहे हैं। पूरे सीएम आवास को सैनिटाइज किया गया था और परिवार के बाकी सदस्यों को होम क्वारनटीन कर दिया गया था।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सीएम ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12 हजार के पार हो गया है। बिहार में कुल मरीजों की संख्या 12 हजार 125 है, जिसमें 97 लोगों की मौत हो चुकी है। 










संबंधित समाचार