Corona in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश कोरोना पॉजिटिव मिलने का क्रम जारी है। राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। साथ ही मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)
यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)


लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। लगातार एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। राज्य में अब तक कुल 3705 मरीज पाए जा चुके हैं, जबकि 87 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस की चपेट में अब तक राज्य के 74 जिले आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना का आंकड़ा चिंताजनक, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

ऑरेंज जोन में शामिल उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मुंबई से आया युवक जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला है। बुधवार को महमदपुर गांव निवासी युवक पांच दिन पहले मुंबई से लौटा था। उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। 

यह भी पढ़ें: UP में 69 हजार असिस्टेंट शिक्षक भर्ती का रिजल्ट किया गया जारी 

लक्षण मिलने के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने 9 मई को युवक के सैंपल को जांच के लिए प्रयागराज की लैब में भेजा था। मंगलवार रात में आई जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने पर युवक को इलाज के लिए प्रयागराज स्थित अस्पताल में भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार