राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र रचकर की गई समाप्‍त, जानिये किसने लगाया ये आरोप

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा के प्रति ‘अयोग्य’ ठहराये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि उनकी सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्‍त की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2023, 4:50 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा के प्रति 'अयोग्य' ठहराये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि उनकी सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्‍त की गई है।

गहलोत ने कहा,‘‘राहुल गांधी की संसद सदस्‍यता खत्‍म कर दी गई ... यह एक षड्यंत्र के द्वारा की गई है।’’

गहलोत मंगलवार को बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

राहुल गांधी की सफल 'भारत जोड़ो यात्रा' का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा,‘‘भारत जोड़ो यात्रा से अचानक जलजला उत्पन्न हुआ ... तो उनकी (भाजपा) ‘सोशल मीडिया आर्मी’ समझ गई कि अब हमारी चलने वाली नहीं है। षड्यंत्र करके इस मामले का फैसला हुआ और उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई, अदालत द्वारा दिए गए एक महीने के स्थगन की भी परवाह नहीं की गई।'

गहलोत ने कहा कि कोई नहीं जानता कि देश किस दिशा में जा रहा है और कहां जा रहा है। उन्‍होंने कहा, ’’जिस राहुल गांधी के पिता और दादी देश के लिए शहीद हो गए, उससे आप कैसा व्‍यवहार कर रहे हैं? उन्‍हें संसद में बोलने नहीं दे रहे।’’

गौरतलब है कि सूरत की एक अदालत की ओर से 'मोदी उपनाम' को लेकर की गई टिप्पणी से जुड़े मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई है। इसके बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से 'अयोग्य' घोषित कर दिया था।

No related posts found.