कांग्रेस का मोदी सरकार पर नया हमला, जानिये फाइटर जेट और ट्रंप को लेकर क्या कहा
कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने फिर एक बार डोनाल्ड ट्रंप के बहाने मोदी सरकार को घेरा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: विपक्षी दल कांग्रेस ने एक बार फिर एफ-35 लड़ाकू विमानों की डील को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने दावा किया है कि जिस एफ-35 लड़ाकू विमान को एलन मस्क ने घटिया कहा था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसकी डील से मना करने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं, ताकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुश किया जा सके।
पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने यह आरोप भी लगाया कि अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत के खिलाफ जवाबी शुल्क लगाए जाने से देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी और ऐसे में मोदी सरकार को अमेरिका से यह कहने की हिम्मत करनी चाहिए कि उसे यह स्वीकार नहीं है।
यह भी पढ़ें |
राजनीतिक दल भी आएंगे RTI के दायरे में? Supreme Court ने तय की सुनवाई की तारीख
उन्होंने कहा, ‘‘ट्रंप ने शुल्क को लेकर भारत को नीचा दिखाने की कोशिश की। लेकिन मोदी के अमेरिका जाने से पहले सरकार ने हार्ले डेविडसन और टेस्ला की कस्टम ड्यूटी कम कर दी।’’
कुमार ने दावा किया, ‘‘मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। शेयर बाजार की हालत खराब है। जवाबी शुल्क की वजह से देश की जीडीपी में गिरावट होगी और देश की हालत ख़राब हो जाएगी।’’
यह भी पढ़ें |
Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी ने ली लोकसभा सांसद की शपथ, कांग्रेस को मिले दो नये सदस्य
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘‘अर्थव्यवस्था के दुश्मन’’ बन गए हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने एफ-35 विमान को घटिया बताया है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक एफ-35 के सौदे से इनकार नहीं किया है। मोदी सरकार ने ये भी नहीं कहा कि वह रक्षा विशेषज्ञों से चर्चा कर इस बारे में फैसला लेगी। एफ-35 इस देश के हित में नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ट्रंप को खुश करने के लिए एफ-35 सौदे से इनकार नहीं कर पा रही है।