यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू की गिरफ़्तारी के विरोध में कार्यकर्ता उतरे लखनऊ की सड़कों पर, ज़बरदस्त नारेबाज़ी

डीएन ब्यूरो

कल आगरा से कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लेकर लखनऊ पुलिस पहुंची। जहां उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। फिर उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस विधायक और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी की सूचना विधानसभा अध्यक्ष को दे दी है। कल रात ही महानगर में इससे पहले उनका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। जिसमे कोरोना जांच भी शामिल रही। इस दौरान पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही। पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया।

गौरतलब है की कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ आगरा के साथ-साथ लखनऊ पुलिस ने भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

वहीं बाद में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर तेलीबाग स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के बाहर प्रदर्शन भी किया। जहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अजय कुमार लल्लू को रखा गया है।










संबंधित समाचार