कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, रंग बदलने में गिरगिट को दे सकते हैं कड़ी टक्कर

कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में वापसी करने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सोमवार को एक बार फिर से निशाना साधा और कहा कि वह रंग बदलने में ‘गिरगिट’ को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 January 2024, 8:31 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में वापसी करने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सोमवार को एक बार फिर से निशाना साधा और कहा कि वह रंग बदलने में ‘गिरगिट’ को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह कटाक्ष भी किया कि अब 'आया कुमार, गया कुमार' हो गया है।

यह भी पढ़ें: केरल में महिला कांग्रेस के मार्च के दौरान बेहोश हुईं सांसद जेबी माथर, अस्पताल में भर्ती

नीतीश कुमार ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

उन्होंने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

जयराम रमेश ने तंज कसते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार जी अपना मफलर राज भवन में भूल गए। आधे रास्ते से वापिस लौटकर लेने आए, तो राज्यपाल जी चौंक गए कि इस बार तो 15 मिनट भी नहीं हुए।’’

यह भी पढ़ें: उच्च शिक्षण संस्थानों में एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की साजिश 

उन्होंने कहा, ‘‘गिरगिट को भी करनी पड़ी नए रंग की खोज, ये शूर वीर बदलते हैं, इतने रंग रोज।’’

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में पत्रकारों से बात करते हुए रमेश ने कहा, ‘‘मैं क्या कह सकता हूं? मैंने कल कहा था, 'आया कुमार, गया कुमार'। नीतीश कुमार गिरगिट को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।’’

रमेश के अनुसार नीतीश कुमार बार-बार इस्तीफा देते रहते हैं और अपना ‘राजनीतिक रंग’ बदलते रहते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि कुमार ने 'इंडिया' गठबंधन की बैठकों में हिस्सा लिया, लेकिन उन्होंने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि वह विपक्ष को ''धोखा'' देने जा रहे हैं।

रमेश ने कहा, 'उन्होंने (कुमार) हमें धोखा दिया है। सही समय पर बिहार की जनता उन्हें अपने इशारों पर नचाने वाले प्रधानमंत्री को करारा जवाब देगी।'

कुमार पर निशाना साधते हुए रमेश ने रविवार को कहा था कि यह स्पष्ट है कि पार्टी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से ध्यान भटकाने के लिए एक ‘‘राजनीतिक नाटक’’ किया गया है।