कांग्रेस ने लोक सभा सांसद परनीत कौर को पार्टी से किया निलंबित, जानिये ये बड़ी वजह
कांग्रेस ने पटियाला लोकसभा सीट से सांसद परनीत कौर को पार्टी से निलंबित कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये उनके निलंबन की वजह
नई दिल्ली: कांग्रेस ने पटियाला से सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पार्टी से निलंबित कर दिया है। परनीत कौर को कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस ने पार्टी से निलंबित किया।
कांग्रेस पार्टी की तरफ से बताया गया है कि परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उनसे तीन दिन में यह बताने को कहा गया है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए?
यह भी पढ़ें |
पंजाब से लोक सभा सांसद परनीत कौर ने निलंबन के नोटिस पर कांग्रेस को दिया जवाब, जानिये किया कहा
कांग्रेस द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि परनीत कौर भाजपा की मदद करने के लिए पार्टी के विरोध में कई गतिविधियां कर रही थीं। पार्टी को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थी। एआईसीसी की ओर से तुरंत इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही गई थी। डीएसी ने इसपर विचार किया और परनीत कौर को पार्टी से तत्काल रूप से निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Parneet Kaur Joins BJP: पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका, कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी BJP में शामिल
कांग्रेस के कई नेताओं ने भी इस बात की पुष्टि की है कि परनीत कौर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि पटियाला से सांसद परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं और अमरिंदर सिंह अब भारतीय जनता पार्टी में हैं।