कांग्रेस मध्यप्रदेश: मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर डाक मतपत्रों में गड़बडी का आरोप लगाया
कांग्रेस ने सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर उनसे बालाघाट के जिलाधिकारी के खिलाफ कथित रूप से ‘स्ट्रॅंग रूम’ से डाक मतपत्र निकालने और गड़बड़ी करने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भोपाल: कांग्रेस ने सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर उनसे बालाघाट के जिलाधिकारी के खिलाफ कथित रूप से ‘स्ट्रॅंग रूम’ से डाक मतपत्र निकालने और गड़बड़ी करने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की।
मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे और तीन दिसंबर को मतों की गिनती होगी।
यह भी पढ़ें |
भाजपा, कांग्रेस या खंडित जनादेश: मध्यप्रदेश रविवार को वोटों की गिनती के लिए तैयार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने प्रक्रिया पर संतुष्टि व्यक्त की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ये सेवा मत (डाक मतपत्र) कांग्रेस और भाजपा के अधिकृत एजेंट की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम से निकालकर विधानसभा वार अलग-अलग किये गये। उन्हें संबंधित बक्सों में रख दिया गया है।’’
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जानिए कांग्रेस ने क्यों किया सदन से वॉकआउट
कांग्रेस उपाध्यक्ष जे पी धनोपिया ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि डाक मतपत्रों को ‘ट्रेजरी रूम’ से निकाला गया और कर्मियों ने अपनी मर्जी से उन्हें इधर-उधर किया। उन्होंने मांग की कि इसलिए बालाघाट के जिलाधिकारी गिरीश चंद्र मिश्रा को और चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य कर्मियों को निलंबित किया जाए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मिश्रा ने एक बयान में कहा कि स्थानीय तहसील कार्यालय में स्थित स्ट्रोंग रूम को डाक मतपत्रों को अलग अलग करने के लिए राजनीतिक दलों के अधिकृत चुनावी एजेंट की उपस्थिति में खोला गया था।