Raebareli News: रायबरेली में CMS के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत, ये है मामला
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को हरचंदपुर थाना में रायबरेली जिला अस्पताल के सीएमएस के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) प्रदीप अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज रविवार को हरचंदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरचंदपुर के अध्यक्ष प्रमोद बाजपेई के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने थाना अध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंपा।
यह भी पढ़ें |
Rahul Gandhi in Raebareli: राहुल गांधी ने रायबरेली में सुनीं जनसमस्याएं, बच्चों को पढ़ाया ये पाठ
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने आरोप लगाया कि सीएमएस प्रदीप अग्रवाल पिछले कई महीनों से फेसबुक पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Raebareli Congress President: पंकज तिवारी को रायबरेली कांग्रेस की कमान, जानिये उनके बारे में
प्रमोद बाजपेई अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरचंदपुर ने शिकायत में कहा कि सीएमएस ने राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अवैध टिप्पणियां की हैं। इससे सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं।