कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिये ये आदेश
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद समेत दो लोगों के खिलाफ बरेली की सांसद-विधायक (एमपी-एमएलए) अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बरेली: पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद समेत दो लोगों के खिलाफ बरेली की सांसद-विधायक (एमपी-एमएलए) अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विशेष लोक अभियोजक अचिंत्य द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को बताया कि वर्ष 2009-10 में जिले के भोजीपुरा क्षेत्र में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के डॉक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगजन के लिए कृत्रिम अंग और उपकरण वितरण का कार्यक्रम कराया गया था।
यह भी पढ़ें: एक महीने में पांच और हवाई अड्डों का किया जाएगा उद्घाटन, जेवर से उड़ान इस साल के अंत तक
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बरेली में सामूहिक हत्याकांड के आठ को फांसी की सजा
इस कार्यक्रम में धांधली के आरोप लगने पर शासन ने मामले की जांच करायी थी, जिसमें पाया गया था कि कार्यक्रम में फर्जी मुहर और हस्ताक्षर का इस्तेमाल करके सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में वर्ष 2017 में भोजीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें लुईस खुर्शीद व संस्था के सचिव मोहम्मद अतहर फारूकी को नामजद कराया गया था।
यह भी पढ़ें: मऊ में भीषण सड़क हादसा, इतने लोगों की हुई मौत
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पांच साल पुराने मामले में पूर्व मंत्री भगवत सरन समेत 9 फरार, जानिये पूरा मामला
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया था। अदालत ने उसके बाद कई बार समन जारी किये, लेकिन आरोपी न तो पेशी पर आए और न ही जमानत करायी।
इसके बाद बुधवार को विशेष एमपी-एमएलए अदालत की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांभवी ने इस संबंध में गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। इस मामले में अगली सुनवाई 16 फरवरी को होगी।