दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस ने राष्ट्रपति को दिया मेमोरेंडम, की अमित शाह के इस्तीफे की मांग

डीएन ब्यूरो

दिल्ली हिंसा के मामले में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचा है। जिस दौरान कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति कोविंद को मेमोरेंडम दिया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

राष्ट्रपति कोविंद को मेमोरेंडम  सौंपते हुए कांग्रेस पार्टी
राष्ट्रपति कोविंद को मेमोरेंडम सौंपते हुए कांग्रेस पार्टी


नई दिल्लीः दिल्ली हिंसा मामले में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति कोविंद को मेमोरेंडम दिया है। इस दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, रणदीप सुरेजवाला समेत कई नेता शामिल रहें।

यह भी पढ़ेंः जस्टिस मुरलीधर के तबादले पर प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात..

यह भी पढ़ें | CWC Meeting: बैठक में कांग्रेस संगठन के चुनाव को लेकर हुआ बड़ा फैसला, जानें कब होगा आंतरिक चुनाव

कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल 

सोनिया गांधी ने बताया कि इस मेमोरेंडम में हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ ही पीड़ितों को मदद मुहैया कराने की मांग की गई है। साथ ही उन्होनें दिल्ली सरकार और अमित शाह के बारे में कहा है कि दोनों ही दिल्ली में हिंसा को रोकने में नाकामयाब रहे। अब तक इस हिंसा में 34 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। 

यह भी पढ़ेंः राजधानी दिल्ली में हिंसा थमी, अब तक 34 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें | Delhi Violence: दिल्ली दंगों पर कांग्रेस ने खुद की जांच, अगले कदम का इंतजार

बता दें कि बुधवार को सोनिया गांधी ने अमित शाह के इस्तीफे क मांग की थी। जिसके बाद आज एक बार फिर से आमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई है। उन्होनें कहा की अमित शाह स्थिती को संभालने में नाकाम रहे इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। इस हादसे में खई जान गई हैं और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।










संबंधित समाचार