कांग्रेस ने किया दावा, प्रधानमंत्री मोदी न तो पहले ओबीसी थे और न आज हैं

कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न तो पहले अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंध रखते थे और न आज रखते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 February 2024, 9:15 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न तो पहले अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंध रखते थे और न आज रखते हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पार्टी के राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक जनवरी, 2002 को गुजरात सरकार द्वारा आरक्षण के लिए जोड़ी गई जातियों की अधिसूचना में कहीं भी प्रधानमंत्री मोदी के समाज का जिक्र नहीं है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी जाति के नाम पर देश को गुमराह कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अपनी हिंदी को लेकर सीतारमण ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, कही ये मजेदार बात 

गोहिल ने दावा किया, ‘‘मोदी न पहले ओबीसी थे और ना आज हैं। मोदी जी ‘सुपर अपर कास्ट’ से हैं।’’

उन्होंने यह दावा भी किया, ‘‘यह एक जनवरी, 2002 की अधिसूचना है, जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। अधिसूचना के अनुसार जो नई जातियां जोड़ी गईं, उनमें घांची मुस्लिम, तेली, मोढ़ घांची, तेली साहू, तेली राठौर थीं। इस अधिसूचना में कहीं भी मोदी समाज का जिक्र नहीं है।’’

यह भी पढ़ें: राजग में जाने को लेकर जानिए जयंत चौधरी ने क्या कहा

इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं। भाजपा ने उनके इस दावे को झूठा करार दिया था।

Published : 
  • 9 February 2024, 9:15 PM IST

Advertisement
Advertisement