दिल्ली विधानसभा में भाजपा सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य सचेतक दिलीप पांडेय ने बुराड़ी में तोड़फोड़ अभियान पर संसद में कथित तौर पर 'झूठे तथ्यों' का हवाला देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ सोमवार को निंदा प्रस्ताव पेश किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली विधानसभा
दिल्ली विधानसभा


नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य सचेतक दिलीप पांडेय ने बुराड़ी में तोड़फोड़ अभियान पर संसद में कथित तौर पर 'झूठे तथ्यों' का हवाला देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ सोमवार को निंदा प्रस्ताव पेश किया।

'आप' और भाजपा विधायकों के बीच इस मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया। भाजपा विधायकों का आरोप है कि स्थानीय आप विधायक संजीव झा अभियान के दौरान मौके पर मौजूद नहीं थे, जबकि मनोज तिवारी लोगों के घरों को बचाने के लिए देर रात तक वहां रुके हुए थे।

यह भी पढ़ें | Delhi Mayor Elections: शैली ओबेरॉय की याचिका को लेकर उपराज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं पांडेय ने कहा कि वह बुराड़ी के विधायक के साथ बुराड़ी गए थे।

आप विधायक राखी बिरला ने आरोप लगाया कि तिवारी ने स्थानीय लोगों को यह बताकर ‘गुमराह किया और डराया’ था कि उनके घरों को तोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | मेयर के बाद अब दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर पद पर इस पार्टी ने जमाया अपना कब्जा

इस बीच भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर कोई विधानसभा का सदस्य नहीं है तो उसका नाम चर्चा के लिए लाया जाना चाहिए। उन्होंने मुद्दे पर तिवारी के रुख का भी समर्थन किया।










संबंधित समाचार