DM SP फरियादियों की समस्याएं सुनने में व्यस्त, वन दारोगा रिल देखने में मस्त, Video Viral

संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार निचलौल तहसील में आयोजन किया गया था। जिसमें एक वन दारोगा का रिल देखने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 December 2024, 6:02 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील निचलौल में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के साथ जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना गया।

समाधान दिवस के ही दौरान डीएम एसपी फरियादियों की जनस्याएं सुनने में व्यस्त है तो वही एक वन दारोगा मोबाइल में रिल देख कर खूब आनंद ले रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याये सुनते डीएम,एसपी 

 

 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 130 मामले जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुए, जिनमे 20 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

जिसमें अधीकतर मामले विकास विभाग से सम्बंधित रहे। शेष मामलों को जिलाधिकारी  ने शीघ्रतापूर्वक और नियमानुसार निस्तारित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेश होने वाले प्रत्येक मामले को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका निस्तारण नियमानुसार व समयान्तर्गत करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 श्रीकान्त शुक्ला, एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र गौतम, तहसीलदार राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।