पढ़िये महराजगंज के नये जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की पूरी कुंडली: डीएम की इस आदत को जानकर हैरान रह जायेंगे आप, ये विभाग रहेगा मेन राडार पर

शिवेंद्र चतुर्वेदी

डा. उज्ज्वल कुमार की ही तरह सत्येन्द्र कुमार भी डायरेक्ट आईएएस हैं। सिर्फ और सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ आपको इस बात की एक्सक्लूसिव जानकारी दे रहा है कि नये डीएम के राडार पर सबसे पहले कौन सा विभाग रहेगा। उनको क्या पसंद है और क्या नापसंद। पूरी रिपोर्ट:

नये जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा
नये जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा


महराजगंज: मधवलिया गो सदन भ्रष्टाचार कांड में निलंबित होकर दो साल से काल कोठरी जैसी गुमनामी भरी जिंदगी काट रहे, प्रमोटेड डीएम अमरनाथ उपाध्याय के जमाने में भ्रष्टाचारियों और दलालों की तूती बोलती थी। अफसर और दलालों के इस नक्सेस को डायरेक्ट आईएएस डा. उज्ज्वल कुमार ने आने के साथ ही तोड़ डाला, अपराधियों को कायदे से उज्ज्वल कुमार ने ठिकाने लगाना शुरु किया। यही कारण है कि कई भ्रष्टाचारियों की आंखों में वे खटकने लगे। डा. उज्ज्वल कुमार को पहले दिन से ही हटाने की साजिशें की जाने लगीं लेकिन ये क्या उन्होंने तो पहली बार जिला मिलने के बावजूद दो साल से अधिक तक टिकने का जबरदस्त रिकार्ड बना डाला। आम जनता की नजर में उनका कार्यकाल बेदाग और बेहद शानदार रहा। 

यह भी पढ़ेंः मिलिये महराजगंज के नये जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार से, जानें इनका पूरा बायोडाटा 

डा. उज्ज्वल की ही तरह सत्येन्द्र कुमार भी डायरेक्ट आईएएस हैं। इनका बैच 2013 का है। इसे जानकर दागी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय के इर्द-गिर्द मंडराने वाले दलाल बेहद परेशान हैं। इन्हें लगता है कि चुनावी सीजन में उनकी दलाली परवान नहीं चढ़ सकेगी। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज के जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार का तबादला

डाइनामाइट न्यूज़ के बिहार स्टेट हेड की खबर के मुताबिक सत्येन्द्र कुमार ब्राह्मण समुदाय के हैं और इनका पूरा नाम सत्येन्द्र कुमार झा है लेकिन लिखते सिर्फ सत्येन्द्र कुमार हैं। ये एक्सक्लूसिव जानकारी आपको सिर्फ और सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ दे रहा है।  

 

नवागत डीएम सत्येन्द्र कुमार झा

ये मूल रुप से बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं। इनके माता का नाम कमला रानी झा है और पिता का नाम राधा रमण झा है। इनकी शुरुआती पढ़ाई पैतृक गांव के ही सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हुई। यही कारण है कि ये समय मिलते ही अक्सर छोटे-छोटे बच्चों को खुद पढ़ाने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पहुंच जाते हैं। इनके कार्यकाल में जिले भर के प्राथमिक विद्यालयों की हालत में काफी हद तक सुधार आने की संभावना डाइनामाइट न्यूज़ के बिहार स्टेट के हेड ने जतायी है। साथ ही माना जा रहा है कि प्राथमिक विद्यालयों में प्राचार्य, शिक्षकों और शिक्षा मित्रों सहित जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी को और अधिक मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। बेसिक शिक्षा विभाग नये डीएम के सीधे राडार पर होगा।

यह भी पढ़ेंः चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों के बंपर तबादले, दस जिलों के डीएम बदले गये 

डाइनामाइट न्यूज़ के मधुबनी संवाददाता के मुताबिक आईएएस की परीक्षा में सत्येन्द्र कुमार झा को 71वीं रैंक हासिल हुई थी। आईएएस बनने से पहले ये भारतीय राजस्व सेवा में चयनित हुए थे। बतौर IRS ये कोलकाता में असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम, एक्साइज और सर्विस टैक्स के पद पर तैनात थे। 

सत्येन्द्र कुमार झा इस समय महोबा के जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें महोबा से महराजगंज का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः यूपी में आईपीएस अफसरों के जबरदस्त तबादले, कई जिलों के पुलिस कप्तान निपटाये गये

जिलाधिकारी के रुप में झा की महराजगंज में दूसरी तैनाती है। महोबा से पहले ये बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव और बरेली के सीडीओ भी रह चुके हैं। 

सत्येन्द्र देवरिया और जौनपुर में बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भी काम कर चुके हैं। 

झा का ट्विटर पर वैरिफाइट अकाउंट है लेकिन ये Twitter पर बेहद कम सक्रिय रहते हैं। सत्येन्द्र कुमार झा पर महराजगंज जिले के विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से कराने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।










संबंधित समाचार