Maharajganj News: घटतौली की शिकायत कोटेदार ने जानिये क्या किया ग्रामीण के साथ

महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली के एक गांव के कोटेदार समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानिए पूरा मामला

Updated : 22 February 2025, 7:18 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सदर कोतवाली के एक गांव में घटतौली की शिकायत पर कोटेदार द्वारा मारपीट के बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक योगेन्द्र वर्मा पुत्र मिठाई लाल वर्मा निवासी पकड़ी नौनिया थाना कोतवाली ने बताया कि बीते बृहस्पतिवार को  वहअपने गांव के कोटेदार के घर राशन लेने गया था।

कोटेदार ने प्रार्थी का अंगूठा तो लगवा लिया, लेकिन राशन लेने के लिये जब गया तो राशन बांट रहे बलबहादुर पुत्र नन्दू, विकास व नागेश पुत्र बलबहादुर ने प्रार्थी को मारने-पीटने लगे और जान से मारने की धमकियां भी देने लगे।

पीड़ित की शिकायत पर सदर कोतवाली में पकड़ी नौनीया निवासी कोटेदार बलबहादुर, विकास और नागेश की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

Published : 
  • 22 February 2025, 7:18 PM IST